31 मई 2016

ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोल सकता है हज़ारों नई नौकरियों के दरवाज़े

ताज सिटी आगरा में विदेशी  टूरिस्ट की संख्या में  बढ़ोतरी के संकेत दिखाई दिए हैं। जनवरी से  अप्रैल के बीच आगरा में रुकने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में  48% बृद्धि हुई है।2016 के पहले चार महीनों के दौरान 2.09 लाख विदेशी टूरिस्ट  आगरा में रुके। विदेशी टूरिस्टों की संख्या में इंग्लैंड,चीन और अमरीका के लोगों ने सबसे अधिक ताज महल को देखा। अब आगरा के टूरिस्ट ट्रेड के लोगों को इंतज़ार है यहाँ ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने का। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमी की पूर्ति होने  से आगरा में  विदेशी टूरिस्टों की संख्या बहुत ऊपर पहुँच सकती है। टूरिस्ट ट्रेड के  और अधिक  पनपने से  यहाँ के युवाओं के लिए हज़ारों नई नौकरियों के दरवाज़े खुलना असम्भव नहीं।