27 मई 2016

उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं को हटाने के आदेश

( राजीव सक्सेना )
आगरा : सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निर्देश तो दे दिए हैं किन्तु दुनिया में  सड़कों पर गाय और जानवर के नाम से जाने वाले  वाले देश में इन लावारिस पशुओं को कहाँ ले जाया जायेगा  जहाँ वे सम्मान के साथ अपना जीवन काट सकें। आदेश तो आ गए हैं किन्तु संदेह है कि इन आवारा पशुओं को हटाने और कहीं बसाने में  मानवीय तरीके अपनाए जाएंगे।  इस समस्या  से निपटने के लिए, यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने  प्रदेश के  हर जिले में एक समिति गठित  करने के आदेश दिए हैं। आवारा  पशुओं  के  अतरिक्त पालतू   पशुओं  के मालिक भी जो जानवरों को बाहर छोड़ देते हैं , के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने के  आदेश भी  दिए हैं। आदेश में  आवारा जानवरों की शहर की सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से  जुलाई के अंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पिछ्ले माह  पारित एक आदेश के आधार पर इस दिशा में निर्देश जारी किये गए हैं ।