22 मई 2016

पानी के लिए तरसता आगरा

वर्ष निकलते गए किन्तु ताज सिटी आगरा में एक 'पानी त्रासदी' जारी  है। पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं लोग। शहर का तापमान काफी ऊपर है। 1993 को 21, मई को  दूषित पानी ने  इस शहर के  21 लोगों की जान ले थी । स्थिति वैसी की वैसी है। जाने जा रही हैं पर सरकार आगरा की  प्यासी जनता को साफ़ पीने का पानी देने में असमर्थ है।1993 की याद में  'जल त्रासदी दिवस' की याद के  रूप में पानी की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  किया गया।