19 अप्रैल 2016

प्यासे को शीतल जल से तृप्त करना ही हमारा ध्येय

--श्रीनाथ जल सेवा की दीवानी  चौराहे पर प्‍याऊ शुरू

आगरा:श्रीनाथ जल सेवा के ग्रीष्‍म कालीन प्‍याऊ संचालन प्रकल्‍प के तहत दीवानी चौराहे पर कैनरा
(श्रीनाथजलसेवा की दीवानी चौराहा पर शुरू हुईप्‍यास का श्री
गणेष एसडीएम आगरा रेखा एसचौहान नेकिया। इस अवसर पर
उपस्‍थित दासादुदास बाके लालमहेश्‍वरी ,मंहत योगेशपुरीआदि।)

                           --फोटो:असलम सलीमी
बैंक के समीप एम जी रोड पर एक और प्‍याऊ को शुरू किया गया। इससे पहले एम जी रोड पर ही जलसंवा की राजामंडी, संजय प्‍लेस पर ओकर भवन के नजदीक दो प्‍याऊऐं पूर्व से ही संचालित हैं।उपजिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने प्‍याऊ के उद्घाटन के अवसर पर उम्‍मीद जताई कि यह स सेवा प्रकल्‍प समाजसेवा से सरोकार रखने वालो के लिये अनुकरणीय साबित होगा।

श्रीनाथ जलसेवा के संचालक दासाअनुदास श्री बांकेलाल महेश्‍वरी ने
कहा कि जलसवा की प्‍याऊ जातीय पाबदियों और मजहबी सीमाबंदियों से कही परे मानवीय अनुभूतियों से भरपूर प्रयास है,जिसका मकसद हर पयासे कंठ को निशुल्‍क भरपूर जल उपलब्‍ध करवाना है। हमारे इस प्रयास में सभी वर्गों का भरपूर सहयोग रहा है।

 मन्‍कामेश्‍वर मन्‍दिर के मंहत योगेशपुरी ने कहा कि सूखेकंठ को ग्रीष्‍म की तपन में शीतल जल से तृप्‍त करने से ज्‍यादा मानवता की सेवा और क्‍या हो सकती है।सरदार दलजीत सिह ,विष्‍णू  लढ्ढा ,सुरेन्‍द्र सिह त्‍यागी, श्‍याम बिहारी ,,वत्‍सला प्रभाकर आदि इस अवसर पर विचार व्‍यक्‍त करने वालों में शामिलथे। संचालन श्री हरीश सक्‍सेना चिमटीके द्वारा किया गया।