15 अप्रैल 2016

रेहा को मिला गुलामी और पीड़ा भरी जिंदगी से हमेशा के लिए छुटकारा

(तस्वीर वाइल्डलाइफ  एसओएस द्वारा )
मथुरा।सर्कस में अपने जीवन का अमूल्य समय निकालने के बाद 53 वर्ष की रेहा हथनी को तमिलनाडु से मथुरा में हाथी केयर सेंटर लाया गया है। देश का यह एकमात्र हाथी केयर सेंटर हैं। अब रेहा का यहाँ इलाज होगा एवं देखभाल की जाएगी। रेहा को अब सर्कस से हमेशा के लिए अवकाश मिल गया है। बाकि जीवन इस सेंटर में निकल सकेगी। कम से कम रेहा  को गुलामी और पीड़ा भरी जिंदगी  से  हमेशा के लिए छुटकारा अवश्य मिल गया है।