29 मार्च 2016

राजस्थान के एक गांव में शराब की दुकान खोलने के लिए अद्वितीय सर्वेक्षण

 प्रतिबंध के पक्ष में  पड़े  वोट 

राजस्थान में राजसमंद जिले के एक गांव में  अलग प्रकार का मतदान  देखा गया । यह मतदान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध पर जनादेश पाने के लिए काछबली गांव में पंचायत समिति द्वारा  आयोजित किया गया था। मतदान में सत्तर  प्रतिशत से अधिक  मतदाताओं ने  मताधिकार का प्रयोग किया । यह  मतदान  राज्य सरकार के निर्देश  पर आयोजित किया गया था।
परिणाम घोषित कर दिया गया है जो निषेध के पक्ष में  गया है। इस परिणाम के के बाद जिला कलेक्टर  गांव में शराब की दुकान के भाग्य का अंतिम  फैसला सुनाएंगे । ये अनूठा सर्वेक्षण  न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण का प्रतीक है, बल्कि  यह  शराब की खपत से उत्पन  खतरे की चेतावनी देता  है।