18 मार्च 2016

गोमती की सफाई से ना खुश हैं मुख्यमंत्री

--झूंठभी बोलते हैं प्रमुख सचिव सिचाई

आगरा: मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादवप्रदेश के जिन अफसरों के काम काज से नाखुश हैं उनमें प्रमुख
(गोमती तक को साफ नहीं करवा सकी अफसरशाही)
सचिव सिचाई दीपक सिघल भी शामिल हैं। मुख्‍यमंत्री ने श्री सिघल को खास तौर से पोइंट आऊट करतेहुएए कहा कि गोमती साफ हो रही है किन्‍तु वह यह नहीं बता पा हे हैं कि गोमती में अब भी नालों का पानी क्‍यों पहुंच रहा है।मुख्‍यमंत्रीने कहा कि श्री सिघल आम तौर पर उनकी बात नहीं मानते,यही नहीं कभी कभी झूंठभी बोल देते
हैं।

मुख्‍यमंत्री आई ए एस सप्‍ताह के दूसरेदिन शुक्रवार को लखनऊ के तिलक हाल में प्रदेश के आई ए एस अधिकारियों को सम्‍बोधित कर रहे थे।
खैर मुख्‍यमंत्री को लखनऊ का सच व झूंठ तो मालूम है किन्‍तु लगता है कि आगरा में यमुना के बदहाल करने में जल निगम और सिचाई विभाग के अधिकारियों की भूमिका की खास जानकारी नहीं है।मसलन आगरा में एक ड्रैजिंग मशीन लगाकर यमुना नदी में से सिल्‍ट निकलवाने का काम होना था। यह मशीन खरीदी जानी थी , जो जानकारियां हैं उनके मुताबिक ये मशीने खरीदी नहीं गयी हैं बल्‍कि किराये पर ली गयी हैं। आगरा के लिये आने वाली ड्रेजिग मशीन भी गोमती की सफाई में लगाई हुई है।