7 मार्च 2016

कैब चालयेंगी जयपुर की तीन साहसी महिलाऐं

गुलाबी नगरी  जयपुर में तीन साहसी महिलाऐं अब कैब चालयेंगी। कैब का ड्राइवर  बनना  हमारे देश में महिलाओं के लिए एक साहस का काम है।  ये महिलाऐं कैब ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेकर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हांसिल कर चुकी हैं। बताया जाता है इन तीनों महिला चालकों ने आत्म रक्षा की भी ट्रेनिंग ली है। ये 9 मार्च से अपनी कैब को कोमेर्सिअल रूप में सड़क पर उतारेंगी। अपना घर और कैब चलाने में  उन्हें अपनी सफलता का पूरा  आत्मविश्वास है।