25 मार्च 2016

सलमान खान राजनैतिक कॅपेन से दूर रहेंगे

शत्रु और आजाद को पार्टी में बनाये रखकर ही किरकिरी करवाती रहेगी भाजपा

 नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार सलमान खान किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिये चुनावी
(कीर्ति और शत्रु से किरकिरी करवाने के 'शाही शौक' का
 आनंद लेते रहेंगे भाजपाई)
प्रचार नहीं करेंगे। मान्‍यता प्राप्‍त दो राष्‍ट्रीय दलों ने अपने माध्‍यमों से उनसे संपर्क करने का प्रयास किया था। एक दल उनकी मौजूदगी पं.बंगाल और असम की कुछ सीटों के लिये अपनी आम सभाओं में ही चाहता था। उधर भाजपा के बागीनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और कीर्ति आजाद भी किसी गैर भाजपाई पार्टी के मंच नहीं दिखेंगे। हां खरी खरी बाते कह कर पार्टी और सरकार को पशोपेश में डाले रहने के लिये
मीडियाओरसोशल मीडियावार के पैंतरे जरूर खेलते रहेंगे। इनमें से एक जहां अनुपम खेर और स्‍मृति ईरानी से दो दो हाथ करने के फेर में रहेगा वहीं दूसरा अरूण जेटली के लिये बाऊंसर फेंकना
जारी रखेगा।
बैसे मिलीजानकारी के अनुसार बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान तैयार हो गये हैं, इस प्रकार उनकी राजनैतिक सक्रियता की गुंजायिश अत्‍यंत सीमित सी ही रह गयी है।
उल्‍लेखनीय है कि सलमान खान पिछले कई सीजन से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं, जब भी बिग बॉस ख़त्म होता है। चर्चा होती है कि सलमान ख़ान अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। बाद में फिर डील हो जाती है और सलमान इस शो के होस्ट बनकर सामने आ जाते हैं। इस साल भी ऐसी ही चर्चा हुई थी, लेकिन सलमान खान अंतत: मान ही गये । वह कितना मेहनताना लेते हैं, इस पर कोई जानकारी तो नहीं मिल पाई है, पर माना जाता है कि पिछले सीजन में सलमान ने एक कड़ी के 6 करोड़ रुपये लिए थे। अब वह 7 करोड  चाहते हैं।