19 फ़रवरी 2016

लोटस टेंपल की ताज महल जैसी बढ़ती लोकप्रियता

बहाईं समुदाय के दिल्ली स्थित लोटस टेंपल को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दिल्ली का लाल  किला, क़ुतुब  मीनार व हुमायूं का मकबरा विश्व धरोहरों की सूची में पहले से ही शामिल किया जा चुका है। बहाईं मंदिर  2014 में यूनेस्को के विश्व धरोहरों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया था।  पर्यंटन विभाग ने  भी इस प्रस्ताव को आगे ले जाने की सहमति दी है । विदेशों से भारत  आये टूरिस्ट ताज महल की तरह इसे अवश्य भ्रमण करते हैं।