31 जनवरी 2016

नशाबन्दी अभियान के तहत आठ सूत्रीय ‘आगरा डिक्लेयरेशन’ हुआ जारी

--सेंटपीटर्स से निकाली गयी पदयात्रा सैकडों की रही भागीदारी

--फादर पॉल थानिकल ने स्‍मार्ट सिटी की सूची में ना आपाने पर जतायी गंभीरता

टीवी आर्टिस्‍ट सुश्री गीत केनेतृत्‍व मे संपन्‍न हुआ 'वाकेथॉन'
आगरा:मूवमेंट अगेंस्‍ट एडिक्‍शन संबधी दो दिवसीय अयोजन जनजागरण के लिये निकाले गये गांधीवादी नेता श्री चिम्‍मनलाल जैन, डा आर सी शर्मा,डा नवीन गुप्‍ता, डा आर सी शर्मा डा अरविद जैन, श्री गो स्‍वामी, तेजवीर,जितेन्‍द्र शर्मा, सुश्री तनु, श्री राम गोपाल, संगठन के तौर एल टी ए (लपका टू आपका) एफ एम 90.8,सिधार्थ विध्‍यापीठ बौद्धबिहार आदि की भागीदारी रही।
 रैली सेंटपीटर्स से शुरू होकर हरीपर्वत होते,सूरसदन चौराह होते हुए सेंटपीटर्स कॉलेज ही पर समाप्‍त हुई। कॉलेज के प्रंसिपल फादर पॉल थानिकल ने
रैली के वापस लौटने पर आयोजित मीटिंग को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आयोजन अत्‍यंत सफल रहा ।समाज और शहर को बैहतरीनतम बनाये जाने के लिये हम सबको काफी प्रयास करना है।उन्‍होन कहा कि सेंटीपीटर्स कॉलेजने आगरा को स्‍मार्ट सिटी बनाये जाने के लिये हुई वोटिंग में अपना पूरा दायित्‍व निर्वाह किया किन्‍तु कुछ कमियां रह गयी उन्‍हें गंभीरता से लिया जाना चाहिये तभी सभी मिलकर ही दूर कर सकते हैं  फादर थनिकल ने ही हराझंडा दिखा कर रैली को रवाना किया था।इंडिया राइजिंग के अध्‍यक्ष डा आनंद राय भी कई अन्‍य वक्‍ताओं के साथ विचार करने वालों में शामिलथे।
मूवमेट के कॉर्डीनेटरश्री अनिल शर्मा ने दो दिवसीय कार्यक्रम में हुए विचार विमर्षके उपरांत तैयार एवं दिल्‍ली वि वि के एसोसियेट प्रोफेसर एवं इकनामिस्‍ट आलोक पुराणिक  , सुश्री गीत, सुश्री साधवी खोसला, चिम्‍मन लाल जैन, राजीव सक्‍सेना, सुश्रीरोलीसिन्‍हा, फादर पॉल थॅनिकल, अनिल शर्मा एवं जितेन्‍द्र शर्मा आदि के द्वारा हस्‍ताक्षरित आठ सूत्रीय घोषणा पत्र मूवमेंट के कॉर्डीनेटर अनिल शर्मा के द्वारा जारी किया गया। जिसमें मुख्‍य रूप से शासन से शराब बिक्री का कोटा एवं नीलामी से होने वालीआये का लक्ष्‍य न बढाये जाने की मांग की गयी हे। जिससे कि प्रशासन को शराब बिक्री प्राहत्‍साहन जेसे असामाजिक कार्य में अपनी शक्‍ति नहीं लगानी पडे।इसी प्रकार से आगरा एवं कुछ अन्‍य जनपदो में शराब और अन्‍य नशो के प्रचलन से पडे असर का अध्‍ययन करने के लिये डा भीम राव अम्‍बेडकर विश्‍विद्यालय को नोडल ऐजेंसी बनाकर प्रोजेक्‍ट देने को कहा।

रैली समापन के अवसरपर कामयाबी के उपलक्ष्‍य में बेकरी उत्‍पादों के संजय प्‍लेस स्‍थित पतिष्‍ठान  एम के ओ पी के द्वारा भेट किा गया कई किलो बजनी केक भी सुश्री गीत के द्वाराकाटा गया।