2 जनवरी 2016

इराक के रमादी शहर पर आई एस आई एस ने बोला हमला

--2016 में शांति के लिये दुनियांभर में किये संकल्‍पों को बनाया खुआब
मुम्‍बई: नये साल में इस्‍लामिक कट्टरपंथी ताकतों को खत्‍म करने के लिये भले ही दुनियां के अनेक
ईराकी शहर रमादी पर इस्‍लामिक कट्टरपंथियों ने फिर हमला
फैलाई दहशत:फायल फोटो)
देशों ने संकल्‍प लिये हो किन्‍तु लगताहै कि यह काम इस साल और भी ज्‍यादा चुनौतियों भरा होने वाला है। भारत में पठान कोट के एयरपोर्ट पर हमलाकरके कट्टर पंथियों ने भारत का शांत माहौल जहां ठंड कर दिया है वहीं वहीं ईराकी शहर रमादी पर भी क्रूर हिंसक कार्रवाहियों तेज कर दी हैं। इस शहर को कुछ दिन पहले ही सरकारी
सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट से छीनकर अपने कब्ज़े में लिया था।सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक हमले में आत्मघाती हमलावरों और विस्फोटक सामानों से लैस लड़ाके शामिल थे।
अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ हवाई हमलों के ज़रिए चरमपंथियों का मुकाबला कर रही है ।रविवार को ही इराकी सरकार ने कहा था कि उसने रमादी को आईएस से मुक्त करा लिया है. इस शहर पर इस्लामिक स्टेट का पिछले साल मई महीने से ही इस पर कब्ज़ा था।शुक्रवार को हुआ हमला रमादी पर इराकी सेना के कब्ज़े के बाद का सबसे बड़ा हमला है.