7 जनवरी 2016

यमुना की गाद निकालने को ड्रैजिंग मशीन खरीदने के लिये धन नहीं

--रिवर कनेक्ट अभियान के एक्टिविस्ट्स ने मुख्यमंत्री से की यमुना बचाने की मांग

आगरा-यमुना नदी को बचाने के नाम पर सरकार भले ही कितने भी वायदे करे और मंसूबे बनाती
(यमुना नदी में भरी गाद को निकालने कहां तो थी ड्रैजर खरीदने
 की बात अब किराये पर इसकी व्‍ववस्‍था करनी होगी।)

रही हो किन्‍तु इसमें जलराशिक की मात्रा को बढाये जाने के लिये कोई योजना अब तक ठोस रूप मे पेश कर सकी है।यहां तक की नदी तटीय भाग में वर्षा का में होते रहनेवाले रिचार्ज सिस्‍टम की बहाली और नदी में सामईगादकी सफाई के लिये खरीदी जाने वाली ड्रैजिंग मशीन तक के लिये धन की उपलब्‍धता नहीं हो सकी है।हालांकि संभावना नहीं है किन्‍तु इस मशीन को अब किराये पर लिया जाना योजना में शामिल बताया जाने लगा है।
उधर विगत दिनों प्रवासी सम्‍मेलन में आने के दौरान मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को
रिवर कनेक्ट अभियान से जुड़े एक्टिविस्ट्स ने यमुना को बचाने के लिए ताज खेमा पर एक ज्ञापन भेंट कियादो दिन पूर्व ज्ञापन देकर यमुना नदी की जल से भरपूर और गंदगी शून्‍य स्‍थिति की बरकरारी को ज्ञापन दिया था।
एक्‍टिविस्‍ट ग्रुप के डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, रंजन शर्मा, शैलेन्द्र सिंह नरवर द्वारा दी गयी एक जानकारीके अनुसार इस ज्ञापन की एक प्रति पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश और अभिषेक मिश्रा को भी दी गयी ।
डॉ भट्टाचार्य ने बताया की एक्‍टिविस्‍ट की मांगों में  यमुना में जल प्रवाह साल भर अविरल चलता रहे, बैराज बने, ड्रेजिंग और सफाई हो, धोभी घाट शिफ्ट किये जाएँ और रिवर पुलिस को एक्टिवटे किया जाना आदि शामिल है।