8 दिसंबर 2015

दिल्‍ली के ट्रैफिक जाम फंसे रहे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री

 नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में ट्रैफिक जाम का जायज़ा  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने  उस समय लिया  जब उन्‍हें खुद दो घंटे तक दिल्‍ली के जाम में फंसे पड़े रहे ।परिवहन मंत्री  एयरपोर्ट से आते वक्त महिपालपुर फ्लाइ ओवर पर लगे जाम में दो घंटे फंसे रहे। इस  ट्रैफिक जाम से  गडकरी बेहद नाराज हुए और भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई अधिकारियों के खिंचाई की ।गडकरी ने  दिल्‍ली सरकार के साथ इस समस्‍या का हल निकलने के लिए मीटिंग बुलाई है ।