17 दिसंबर 2015

महिलाओं को चाहिये आजादी और सुरक्षा

दामिनी की बरसी पर चुनौतियों का मुकाबला करने के संकल्प के साथ गरजी स्त्रीतशशक्तिक 

आगरारू दामिनी की बरसी पर ताज सिटी की महिलाओं ने अपनी आजादी और सुरक्षा सुनिश्चिरत किये जाने

(श्रद्धांजलि)

---------------------------------------------
के लिये एक जुटता प्रकट करते हुए आवाज बुंलद की।महिलाओं ने कहा कि दामिनी के साथ जो हुआ वह अब किसी और के साथ नहीं हो ।विजय नगर कॉलोनीमें आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोिधित करते हुए मॉडिल एक्ट्रे स जोया शेरवानी ने कहा कि (दामिनी केस पर राकेश सावंत के द्वाराबनाये गये म्यू जिक एल्बम जिसको कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने जारी किया था) वाकई में दामनी कांड एक ऐसा शर्मनाक सच है जिसे अंजाम देने वालों को शायद ही किसी सभ्ये समाज में जीने का अधिकार हो।उन्हो ने कहा कि इस एल्बिम के माध्य म से उन्हों ने जागरूकता का ही प्रयास
किया है।
इस अवसर पर मॉडल एक्ट्रेास जोया शेरवानी ने बताया कि इस एत्बम के जरिये महिलाओं में आतादी और सुरक्षा की आवाज को बुलंद करने का प्रयास किया गया था। यह म्यूसजिक यू ट्यूब पर भी देखा जा सकता है। ग्लैकमर इंडस्ट्रीकज से लेकर किसी भी क्षेत्र में कैरियर संबधी इच्छा ओं को पूरा कर कामयाबी के मुकाम तक पहुंचने के लिये प्रास का हम सब को पूरा हक है।किन्तुि इसके साथ ही यह भी एक हकीकत है कि जिस क्षेत्र में भी हम जाते है,वहां कामयाबी का रास्तात तय करने के मुकाम तक पहचुने से पहले तमाम खतरों का सामना करना पडता है जिनका मुकाबलाकेवल  सजग रहकर ही कर सकते हैं।
पूर्व मेयर श्रीमती अंजुला सिह माहौर ने कहा कि महिलाओं को अधिारो की मांग के अलावा खुद भी सजग बना रहना पडेगा।बैकुंठी देबी महाविद्यालय की उर्दूविभाग की अध्यीक्ष डा नसरीन बेगम ने कहा कि जागरूकता और आंतरिक हिम्मेत महिला की सबसे बडी ताकतहोती है जो कि उसे किसी भी खतरे से बचा सकती हैं।इसे हम ईश्विर प्रदत्तल शक्तिी तो मानते ही हैं किन्तुी यह हकीकतभी है कि महिलाओं में पुरुषो से कही अधिक सूझ और श्तिम    हेती है जिसे अनेक मौकों पर उनके द्वारा समय समय पर साबित भी किया जाता रहा है।
आगरा  डिजायनर्स क्लशब की अध्यलक्ष राखी कौशिक, यूथ बार क्लमब की अध्यकक्ष सीनियर वाइस प्रेसीडेंट चंचल वार्ष्णेजय ने कहा कि  ने कहा कि महिलाओंकी आजादी और सुरक्षा उनका मूलभूत अधिकार है,जिसे कि समाज को समझना होगा। इसी प्रकार का एक कार्यक्रम अराधना संस्था, के तत्वासधान में संपन्ने‍ हुआ जिसमें महिलाओं  के आत्मइ सम्माान से जीने के अधिकारों के समक्ष खडी होने वाली अवंछनिय चुनौतियों पर मुखर चर्चा हुयी। नारी रक्षा आर्गनाईजेशन के तत्वाूवधान में भी महिलाओं के समक्ष उत्पअन्नच होती रहने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गयी तथा हर मुकाम पर पूरी ताकत से मुकाबला करने का संकल्पं व्योक्त  िकया गया।