31 दिसंबर 2015

लोकबंधू राज नारायण का किया गया स्मरण

आगरा: वरिष्‍ठ समाजवादी पार्टी के नेता डा सी पी राय के संजय प्‍लेस आवासीय परिसर स्‍थित निवास पर लोक
(समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता डा सीपीराय और आगरा के मेयर
 इन्‍द्रजीत आर्य के नतृत्‍वमें लोकबंधू राजनारायण को दी गयी श्रद्धाजली।)

बंधू राज नारायण जी की पुण्यतिथि पर आगरा के मेयर एवं ठाकुर हरेंद्र सिंह डॉ गिरीश यादव एवं जिया जाफरी आदि सहित अनेक सक्रिय राजनैतिक जन उपस्‍थित थे।
स्‍व राज नारायण का जन्‍म वाराणसी के मोतीकोट गंगागंगापुर गांव  1971 में हुआ तथा 1986 में उनका देहांत हुआ था।देश
के उन प्रमुख राजनीतिज्ञों में थे जिन्‍होने राजनीति को ताजिंदगी प्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित किया था।वाराणसी के बाहर के कम ही लोगों को मालूम होगा समाजवादी विचारधारा के अपने आप में जीवंत प्रतीक एवं गरीबों की आवाज बुलंद करते रहने वाले स्‍व नारायण राज परिवार से थे।उनके पिता स्‍व अनंत प्रसाद सिह वराणसी के राजा चेत सिह और राजा बलवन्‍त सिह के वंशजों में थे।