27 दिसंबर 2015

इंदौर के 15,000 लोगों ने एकसाथ साइकिल चलाकर तोड़ा पिछला विश्व कीर्तिमान

इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंदौर साइक्लोथॉन में 15,000 से ज्यादा लोगों ने साइकिल चलाकर दक्षिण अफ्रीका में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।  गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्ज में इस कीर्तिमान अंकित किया गया है। इस प्रकार के आयोजन इंदौर और सारे देश में साइकिल चलाने को प्रोहत्सान देगा।  साइकिलिंग एसोसिएशन का कहना है कि व्यस्त मार्गों पर पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर सप्ताह में एक दिन के लिए रोक लगा कर  साइकिल के इस्तेमाल को अनुमति देनी चाहिए। साइकिल के इस्तेमाल से प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सकता है।