29 नवंबर 2015

लोग कहने लगे है कि मैं मुस्लिम हूं : शबाना

लखनऊ: शबाना आजमी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे लिटरेचर कार्निवल में शिरकत

कर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान के बाद दोहराया है कि 1992 में उन्हें पहली बार इस बात का अहसास हुआ कि वह मुसलमान हैं... तथा जब लोग उससे कहने लगे कि ओह आप तो मुस्लिम है. शबाना ने आगे कहा कि भारत में हर किसी के मजहब को पहचान बनाने कि कोशिश की जा रही है. शबाना ने कहा की यह भारत की पहचान नही है. आपको बता दे कि कुछ समय पूर्व अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने एक बयान में कहा कि देश में असहिष्णुता काफी बढ़ गई है. जब अभिनेत्री शबाना आजमी से पूछा गया कि आपको मिले पांच राष्ट्रीय अवार्ड को भी आप क्या लौटाएगी तो इसके जवाब में शबाना आजमी ने कहा कि मेरे पिता कैफ़ी आजमी ने भी अपना अवार्ड लौंटा दिया था. तथा उन्होंने यह अवार्ड तब लोटाया जब उत्तरप्रदेश में उर्दू को दूसरी भाषा के तौर पर रखने की मांग हुई थी तो एक नेता ने कहा था कि ऐसी मांग रखने वालों को गधे पर उल्टा बिठा मुंह काला करके घुमाना चाहिए. जिसके विरोध में ही मेरे पिता ने सरकार को अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया था। शबाना ने कहा कि असहिष्‍णुता को खत्‍म नहीं किया जा सकता है. शबाना ने कहा कि भारत एक मिलीजुली संस्कृति वाला देश है. तथा हमारे देश को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है।