3 नवंबर 2015

आगरा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट

समय  के साथ आगरा में विदेशी पर्यटकों की  हर साल गिरती संख्या से स्पष्ट है कि ताज अपना आकर्षण दिन प्रतिदिन खोता जा रहा  है। जिसका मुख्य कारण स्थानीय प्रशासन अपनी कमाई बढ़ाने के कारण प्रवेश टिकिटों  की कीमतें बढ़ाता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन एजेंसीज विदेशी टूरिस्टों को आकर्षित करने की स्कीमों को निकलने के स्थान पर टिकिटों की कीमत बढ़ाना बेहतर समझती हैं । 
आर्कलॉजिकल विभाग और आगरा विकास प्राधिकरण को आगरा में विदेशी टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने की लिए योज़ना बनानी चाहिए और विदेशी टूरिस्ट के टिकट्स की कीमत कम करनी चाहिए। साथ ही आगरा में ट्रांसपोर्ट,सफाई आदि सुविधाओं पर खास ध्यान देना चाहिए। विदेशी छात्र और युवा टूरिस्टों को ताज आदि में  प्रवेश पर पचास प्रतिशत कन्शेशन देना चाहिए।