17 नवंबर 2015

श्मशान घाट के धुंए से ताजमहल को होने वाले नुकसान का सुप्रीम कोर्ट ने उठाया मुद्दा

ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए  इसके  निकट स्थित  श्मशान घाट को स्थानांतरित करने के लिए  आगरा नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण से सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव माँगा है।  श्मशान घाट के स्थान बदलने का कारण ताज को धुंए के  पोलूशन से सुरक्षित रखना बताया गया है।  विद्युत शवदाह के बारे में  राज्य के एडवोकेट जनरल विजय बहादुर ने कहा कि अभी भी बहुत से  लोग शव जलाना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में  इस पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं है । वहीँ दूसरी ओर ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए श्मशान घाट को स्थानांतरित करने की मांग का कुछ संगठनों ने  विरोध भी  शुरू कर दिया  है।