10 नवंबर 2015

गोल्डन ट्रांइगि‍ल में वि‍देशी कंपनि‍यों का दखल

--आगरा-जयपुर हाई वे का संचालन करेगी सि‍गापुर की कंपनी

आगरा, सडक नि‍र्माण के क्षेत्र में यमुना एक्‍सप्रेस के साथ प्राइवेट आप्रेटरों का सडक प्रबंधन एवं संचालन क्षेत्र में प्रवेश हुआ था,जबकि‍ पर्यटन क्षेत्र के चर्चि‍त  ‘गोल्‍डन ट्राइंगि‍ल ‘ की आगरा-जयपुर रोड का संचालन सि‍गापुर की कंपनी ’कयूब हाई वेज एंड इन्‍फ्रास्‍ट्रैक्‍चर ‘ के द्वारा आगरा –जयपुर एक्‍सप्रेस वे के आप्रेशन राइट प्राप्‍त कर लेने के बाद से वि‍देशी नि‍वेशक का भी प्रवेश हो
गया है।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अब तक इस हाई वे का संचालन करती  रही मधुकॉन आगरा जयपुर एक्‍सप्रेस हाई वे लि‍.(एम ए जे ई एल) ने अपने अधि‍कार 248 करोड रुपये में सि‍गापुर की कंपनी को हस्‍तातरि‍त कर दि‍ये हैं।इस हस्‍तातरण समझौते के लि‍ये प्रयास तो पि‍छले काफी समय से चल रहे थे कि‍न्‍तु अंति‍म रूप से 21 अक्‍टूबर को एग्रीमेंट हुआ।अब नवम्‍बर में ही इसका वि‍धि‍वत आप्रेशन नई कंपनी के द्वारा खुद शुरू कर दि‍या जायेगा।

मधुकॉन को नेशनल हाई वे अथार्टी से इस हाई वे के नि‍र्माण, संचालन और हस्‍तांतरण का अधि‍कार 2006 में प्राप्‍त हुआ था1उ समय यह हाई वे टू लेन का था जि‍से अनुबध के अनुसार 6 लेन का करना था।2009 से यह आप्रेशन मे है और तभी से इस पर टोल कलैक्‍शन की प्रक्रि‍या शुरू हो गयी थी।
इस मार्ग का इस्‍तेाल करने वाली ट्रैवि‍ल एजेंसि‍यों का मानना है कि‍ सि‍गापुर की कंपनी इस रोड की मेंटीनेंस अधि‍क बैहतर तरीके से करेगी।

उधर एक अन्‍य कंपनी बी ओ टी के आधार पर एक अन्‍य संचालि‍त हो रहे मार्ग को भी हस्‍तांतरि‍त करवाने को प्रयासरत है,वर्तमान में इसका संचालन कर रही कंपनी वर्तमान में वि‍त्‍तीय संकट के दौर से गुजर रही है।