10 नवंबर 2015

16 साल से ढाका की जेल में बंद उल्फा लीडर अनूप चेतिया सी बी आई के हवाले

16 साल से ढाका की जेल में बंद उल्फा लीडर  अनूप  चेतिया  को  बांग्लादेश ने भारत के हवाले कर दिया है। ये सफलता  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद मिली है। नरेन्द्र मोदी द्वारा  कमान सँभालने के बाद  विदेशी रिश्तों के मोर्चे पर जबरदस्त सफलता देखने को मिली है।पिछले दिनों छोटा राजन के देश में लाये जाने के बाद अब उल्फा लीडर  अनुप चेतिया को बंग्लादेश ने भारत प्रत्यर्पित किया ।उल्फा लीडर की  गिरफ्तारी से प्रतिबंधित संगठन उल्फा को खत्म करने में खासी मदद मिलेगी।