30 नवंबर 2015

कार्बन उत्सर्जन में 33-35 फीसदी कटौती करेगा भारत


पेरिस के विश्व  जलवायु सम्मेल में  भारत ने अगले 15 साल में कार्बन उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 33-35 फीसदी कटौती करने का वादा किया है।भारत ने ये भी कहा है कि 2030 तक होने वाले कुल बिजली उत्पादन में 40 फीसदी हिस्सा कार्बन रहित ईंधन से होगा।भारत 2022 तक एक लाख 75 हजार मेगावाट बिजली सौर और पवन ऊर्जा से बनाएगा।वातावरण में फैले ढाई से तीन खरब टन कार्बन को सोखने के लिए अतिरिक्त जंगल लगाए जाएंगे।