6 नवंबर 2015

0.5 प्रतिशत का ‘स्वच्छ-भारत उपकर’ लगाने की सरकार ने की घोषणा

नई दिल्ली: स्वच्छ भारत कार्यक्रम  के लिए सरकार ने  विमान यात्रा, टेलीफोन, होटल में खाने से लेकर बैंकिंग  सेवाएं पर  0.5 प्रतिशत का उपकर  लगाने की घोषणा की है। यह उपकर 14 प्रतिशत के सेवाकर जो पहले से ही लागू है ,से अतरिक्त होगा  । इस उपकर से सरकार  4,000 करोड़ रुपये संग्रह कर सकेगी ।यह कर 15 नवंबर, 2015 से लागू होगा । यह उपकर उन सेवाओं पर लगेगा जिन पर सेवा कर लगता है। वित्त मंत्री ने दो प्रतिशत तक का स्वच्छ-भारत उपकर लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया  था।