11 अक्टूबर 2015

अमेरिकी वॉलमार्ट पंजाब में अपना स्टोर खोलेगा

अमेरिकी रिटेल दिग्गज वालमार्ट 2017 में पंजाब में अपना सुपर मार्किट खोलने जा रहा है . वालमार्ट भारत में  अभी और कई नई  साइटों पर भी  काम कर रहा है. वालमार्ट  इंडिया के अध्यक्ष कृष अय्यर ने बतया कि चार पांच वर्षों के  भीतर भारत में 50 थोक आउटलेट खोलने का कार्यक्रम है। अगला स्टोर पंजाब के लुधियाना  में खोले जाने की  उम्मीद है।