बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का में 55 फीसदी मतदान हुआ है। शुरू के 3 घंटों में लगभग 21 प्रतिशत मतदान हुआ ।दूसरे चरण में शामिल सभी ज़िले नक्सलवाद से प्रभावित है, इसे देखते हुए मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम इंतजाम किए गए थे । मतदान केन्द्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। हैलीकॉप्टर्स और ड्रोन्स के ज़रिए भी निगरानी भी की गई।
निर्वाचन आयोग ने 32 सीटों में से 23 सीटों में मतदान का समय एक से दो घंटे कम कर दिया।इस चुनाव में में 86 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करके 32 महिलाओं समेत 456 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
