नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली।
कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में सोमनाथ की अग्रिम ज़मानत की अपील को खारिज करते हुए आज शाम तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित करते हुए भारती से कहा पहले आत्मसमर्पण करें, फिर हम देखेंगे कि मामले को मध्यस्थता केंद्र भेजा जाना चाहिए या नहीं।
