28 सितंबर 2015

भारत के रेलवे स्टेशनों पर लाखों लोग आनलाइन होंगे - मोदी

 गूगल के  सीईओ सुंदर पिचई
गूगल   भारत में 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एक करोड यात्रियों को वाईफाई  इंटरनेट की सुविधाए शुरू करेगा . इसका लाभ एक करोड रेल  यात्रियों को मिलेगा। बाद में इसका विस्तार कर अन्य 300 स्टेशनों पर होगा।  इंटरनेट सुविधा अगले  साल के अंत शुरू होगी। 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल के  सीईओ सुंदर पिचई मिलने के बाद कहा कि , ‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि जल्दी ही  भारत के रेलवे स्टेशनों पर लाखों लोग आनलाइन होंगे. पिछले वर्ष भारत में 10 करोड लोगों ने पहली बार इंटरनेट का उपयोग करना शुरु किया.''