आगरा: दुनिया भर से आये पर्यटकों को रविवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ताजमहल मुफ्त में देखने को मिला ।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने बिहार में छोड़कर देश भर में करीब 200 स्मारकों में लिए नि: शुल्क प्रवेश की अनुमति दी।आमतौर पर भारतीयों २० रूपये और विदेशी ताजमहल प्रवेश शुल्क के रूप में ७५० रुपए का टिकट लेते हैं । दुनिया भर से आये टूरिस्ट ताज में मुफ्त में घुसने से बहुत खुश थे और खुद को बहुत भग्यशाली समझ रहे थे। पर्यटकों को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आगरा फोर्ट, कुतुब मीनार, लाल किला, संस्कृति मंत्रालय के नियंत्रण के तहत भारत और संग्रहालय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत 35 संग्रहालय साइटों में मुफ्त प्रवेश का मौका मिला।
