6 सितंबर 2015

ऑस्टिया और जर्मनी हजारों प्रवासियों को शरण देने के लिए तैयार

ऑस्टिया के चांसलर वनर्र फेमन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ विचार विमर्श कर दोनों देश  कुछ समय के लिए हंगरी की सीमा पर पहुंचने वाले हजारों प्रवासियों को शरण देने के लिए तैयार हो गए हैं।चांसल फेमन ने कहा कि उन्होंने  हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन को फैसले से अवगत करा दिया है । हंगरी की सीमा पर बनी हुई आपात स्थिति के कारण वो  ऐसा करने के लिए प्रेरित हुए। ज्ञात होगा कि हंगरी ने शरणार्थियों से भरी बसों को आगे बढ़ने से रोक दिया था। ये शरणार्थी बुडापेस्ट के मुख्य रेलवे स्टेशन पर कई दिनों तक फंसे होने के बाद ऑस्टिया की सीमा पर पहुंचे थे।