18 सितंबर 2015

वरि‍ष्ठर पत्रकार बृज खंडेलवाल हरि‍त पत्रकरि‍ता पुरुस्कार से सम्मा‍नि‍त

-- ‘ फ्रेन्‍डस आफ बृंदावन’ के कार्यक्रम में बृज की हरि‍याली को समर्पि‍तों की ली गयी सुध

-- बराह और ओडसी नृत्‍य के कलाकारों ने कीं मनोरंजक मंचीय प्रस्‍तुति‍यां

आगरा,फ्रेन्‍डस आफ बृंदावन के तत्‍वावधान में स्‍व श्रीमती सुधा अग्रवाल एवं स्‍व  गि‍रधारी लाल
( बृज खंडेलवाल ने
 में हरि‍त पत्रकारि‍ता पुरुस्‍कार प्राप्‍त कि‍या। अपनी पत्‍नी पदमनी ताजमहल के साथ यमुना
नदी का कि‍या आंकलन )
अग्रवाल की स्‍मृति‍ में बराह देव जयंती के अवसर पर बृज पर्यावरण संरक्षण के लि‍ये कार्यकर रहे वरि‍ष्‍ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल शामि‍ल हैं। उन्‍हें उनकी हरि‍याली और पर्यावरण संरक्षण को समर्पि‍त रहने वाली कलम के लि‍ये हरि‍त पत्रकारि‍ता पुरुस्‍कार प्रदान कि‍या गया। यमुना आरती के रूप में रि‍वर कनैक्‍ट अभि‍यान को लेकर बनायी रखी गयी सक्रि‍ता की खास तौर से चर्चा की गयी।  राधा रमण मन्‍दि‍र के सेवारयत आचार्य श्री वत्‍स गोस्‍वामी श्री बि‍हारी लाल वशि‍ष्‍ठ, एवं युवा उद्यमी श्री अनुराग अग्रवाल के
द्वारा ये सम्‍मान प्रदान कि‍ये गये।हरि‍त मंदि‍र सम्‍मान पाने वालों में ठा श्री रंगनाथ मन्‍दि‍र को मि‍ला जि‍से मन्‍दि‍र की ओर से श्रीमती माल्‍यदा रंगाचार्य ने ग्रहण कि‍या। जबकि‍ हरि‍त समुदाय सम्‍मान कैलाश नगर रैजीडेंशि‍यल्‍स वैल्‍फेयर ऐसेसि‍येशन को मि‍ला जि‍से एसोसि‍येशन की ओर से उसके अध्‍यक्ष मुकेश सारास्‍वत एवं सचि‍व सुनील गौतम ने ग्रहण कि‍या। इसी क्रम  में हरि‍त वि‍द्यालय सम्‍मान कृष्‍णा बृह्म वि‍द्या मन्‍दि‍र वात्‍सल्‍य ग्राम को मि‍ला जि‍से वि‍द्यालय की ओर से प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता चतुर्वेदी ने ग्रहण कि‍या।हरि‍त आंदोलन के लि‍ये मान मन्‍दि‍र सेवा संस्‍थान बरसाना को सम्‍मानि‍त कि‍या गया जि‍से मन्‍दि‍र की ओर से श्री राधा कांत शास्‍त्री ने ग्रहण कि‍या।हरि‍त कार्य अधि‍कारी सम्‍मान उ प्र पावार कार्पोरेशन लि‍ के अधि‍शासी अभि‍यंता वी पी सि‍ह को प्रदान कि‍या गया। बृज से संबधि‍त वि‍भि‍न्‍न मुद्दो को राष्‍ट्रीय हरि‍त अभि‍करण में चुनौती देने वाले युवा अधि‍वक्‍ता श्री राहुल चौधरी एडवोकेट को ‘ग्रीन लीगल इंटरवेन्‍शन ऐवार्ड’ से सम्‍मानि‍त कि‍या गया।
इस अवसर पर वेणुनाद केन्‍द्र की छात्राओं ने बृज के हरि‍त योद्धाओं को समर्पि‍त ओडसी नृत्‍य की मनमोहक प्रस्‍तुति‍ की।

आचार्य श्री वत्‍स गोस्‍वामी, ने कहा कि‍ हरि‍याली की रक्षा की जि‍म्‍मेदारी धर्म गुरुओं की है,उन्‍होंने कहा कि‍ अगर सभी धर्म गुरु अपने अनुयायि‍यों से हरि‍याली के वि‍स्‍तार को पेड पौधे रोंपने की आह्वान करें तो वे अपने गुरू का आदेश मान कर नि‍श्‍चि‍त रूप से हरि‍याली बढाये जाने को प्रवृत्‍ हो जायेंगे।इस अवसर पर शक्‍ति‍ वेदान्‍त मधुसूदन महाराज, बि‍हारी लाल वशि‍ष्‍ठ, डा चन्‍द्र प्रकाश शर्मा, जगन्‍नाथ पोद्दार, अनुराग अग्रवाल ने भी अपने वि‍चार व्‍यक्‍त कि‍यो।डा दीप शि‍खा इंजीनि‍यर, आकाश वशि‍ष्‍ठ, वि‍क्रांत तोमर, श्री कृष्‍ण सरस, सुशील शर्मा,मंजू शर्मा, राम नारायण ब्रजवासी, प्रद्युमन सि‍ह आदि‍ भी उपस्‍थि‍तों में शामि‍ल थे।कार्यक्रम के अंत में बराह जयंती के अवसर पर बराह स्‍वरूप में आकर्षक नृत्‍य की प्रस्‍तुति‍ की गयी।