18 सितंबर 2015

अक्षय ने किसानों को 90 लाख रुपए दान देने की घोषणा की

फिल्म एक्टर  नाना पाटेकर के बाद अब बॉलीवुड एक्टर  अक्षय कुमार महाराष्ट्र के सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं।  पाटेकर का कहना है कि सूखा एक प्राकृतिक आपदा है। सूखे के  लिए सरकार या अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। अक्षय  ने किसानों की मदद के लिए उन्होंने 90 लाख रुपए दान करने की घोषणा की है। पाटेकर के द्वारा 'नाम' फाउंडेशन की स्थापना किए जाने के बाद अक्षय ने भी किसानों की मदद के लिए फैसला किया।महाराष्ट्र में किसानों की मदद  के लिए  कई सितारे आगे आये हैं। एक्टर नाना पाटेकर ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में सूखे से पीड़ित होकर आत्महत्या करने वाले किसानों की 113 विधवाओं के लिए 16 लाख रुपए दान किए।