22 सितंबर 2015

डॉक्टर साहब कब आएंगे , एक माँ की तड़प

डेढ़ माह से आगरा के  एस एन अस्पताल में डॉक्टर का इंतजार

( नरेश पारस )

फरुखाबाद शहर निवासी इस महिला ने डेढ़ माह पूर्व आगरा के एस एन अस्पताल में अपनी दस वर्षीय बेटी के सिर का ऑपरेशन कराया था , बच्ची के सिर में पानी भर गया था. आपरेशन तो हो गया लेकिन उसके बाद डॉक्टर साहब इस बच्ची को देखने नहीं आये. तब से यह बच्ची एस एन अस्पताल में भर्ती है. अन्य कोई डॉक्टर देखता नहीं है कहते हैं जिसने ऑपरेशन किया है वाही देखेंगे लेकिन डॉक्टर साहब आते नहीं हैं. अब बच्ची की हालत बिगडती जा रही है.बच्ची के सिर से लगातार पानी निकल रहा है. दिन में तीन चादरें बदलनी पड़ती हैं. बच्ची की हालत नाजुक है लेकिन डॉ.साहब का पता नहीं. क्या होगा इस बच्ची का ?