22 सितंबर 2015

बिना कारों के भी रहना संभव, गुड़गांव मना रहा आज 'कार फ्री डे'

पुलिस कमिश्नर साइकिल पर
पेरिस, वैंकूवर ,टोक्यो ,जकार्ता के बाद गुड़गांव में भी माया जा रहा है ' कार फ्री डे ' ,इस तरह का प्रयोग भारत के अन्य शहरों में भी किया जायेगा।  गुड़गांव में आज सड़कों  बिना कार के नज़र आ रही हैं। यहाँ   कार फ्री डे मनाया जा रहा है।  सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक लोगों कारें न इस्तेमाल करने के लिए  कहा गया है।  हालांकि सरकार की ओर से इसे सफल बनाने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए हैं फिर भी कुछ कार मालिकों ने इस पर कतई ध्यान नहीं दिया। 
सरकार ने आज के लिए  400 बसों का इंतजाम  किया  है। कार फ्री डे में  गुड़गांव प्रशासन, रोडवेज़ , रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और निजी कंपनियां भाग ले रही हैं।कार फ्री डे को सफल बनाने के लिए  पुलिस ने  खास तौर से  4 रास्तों पर लोगों से  अपनी  गाड़ियां न इस्तेमाल के लिए कहा है । इन चार इलाकों में सड़क पर पार्किंग करने की इजाज़त नहीं है। पार्किंग करने पर चालान काटने और गाड़ी क्रेन के जरिये उठाने के इंतज़ाम किए गए हैं।