नई दिल्ली : बताया जाता है सेना के एक रिटायर्ड अफसर की पुत्री इस्लामिक संगठन में शामिल होना चाहती है है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पड़ी यह छात्रा हिंदू परिवार से संबंध रखती है। खुफिआ एजेंसी का कहना है कि इस छात्रा के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके हैं। इस खबर ने पूरे देश को चौंका दिया है. तीन साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए यह युवती ऑस्ट्रेलिया गई थी. भारत वापसी के बाद परिजनों को उसमें काफी बदलाव देखने को मिले।बताया जाता है कि युवती के पिता ने ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी से संपर्क कर अपनी पुत्री की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना दी।
