![]() |
| मुलायम सिंह यादव |
बी जे पी से मुकाबले के लिये गठित ‘जनता परिवार’ के एक घटक समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई दल के संसदीय बोर्ड की बैठक के इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि सपा को बिहार विधानसभा चुनाव में दो और पांच सीटों के प्रस्ताव मिलने से पार्टी को अपमान महसूस हुआ। रामगोपाल यादव ने कहा कि बिहार में जब हमने गठबंधन से नाता तोड़ लिया और अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है । बिहार के सपा अध्यक्ष राम चन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तैयार करेंगे।
