2 सितंबर 2015

फॉकलोर एकैडैमी का सर्क नागरि‍क समागम 17 अक्टूबर को आगरा में

--गांधीवादी स्‍व नि‍ र्मला देश पांडे स्‍मृति‍ पुरुस्‍कार कार्यक्रम भी होगा

--मार्कटूली और महेश भट्ट सहि‍त अनेक हस्‍तियां करेंगी शि‍रकत

<!– google_ad_section_start –>आगरा:फॉकलोर रि‍सर्च एकेडैमी अम्रतसर के द्वारा आगरा में 17 अक्‍टूबर को आयोजि‍त कार्यक्रम में प्रख्‍यात पत्रकार र्माक टूली और फि‍ल्‍म नि‍र्देशक भाग लेने आयेंगे।प्रदेश मंत्रीमंडल के सदस्‍य भी
(सार्क नागरि‍क समागम के संयोजक श्री अनि‍ल शर्मा मार्क
टूली एवं फाॅकलोर रि‍सर्च एकेडैमी के अध्‍यक्ष रमेश यादव
 महेश भट्ट के साथ।उपरोक्‍त दोनों ही आयोजन में भाग
 लेने आगरा आयेंगे।)
मेहमानों की अगुवाई करने वाली मेजवानों की टीम में शामि‍ल होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अनि‍ल शर्मा ने हाल में ही लखनऊ में प्रदेश सरकार के मंत्रि‍यों और अधि‍कारि‍यो से वार्ता कर कार्यक्रम को अंति‍म रूप प्रदान कि‍या।उनके साथ संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रमेश चन्‍द्र यादव भी<!– google_ad_section_end –>
<!– google_ad_section_start –>थे।
श्री यादव ने एक जानकारी में बताया कि‍ आगरा में आयोजि‍त कार्यक्रम के लि‍ये श्री अनि‍ल शर्मा के नेतृत्‍व में एक समि‍ति‍ बना दी गयी हैजि‍समें गांधीवादी वि‍चारधारा के बुद्धि‍जीवि‍यों को समयोजि‍त कि‍या गया है।कार्यक्रम के सम्‍बन्‍ध में वह आगरा का दो बार दौरा कर चुके हैं,दौर करने के दौरान वह मंडलायुक्‍त प्रदीप भटनागर और जि‍ला अधि‍कारी श्री पकज कुमार से मुलाकात कर चुके हैं।
श्री यादव ने बताया कि‍ आगरा में मुख्‍य कार्यक्रम माथुर वैश्‍य सभागार पंचकुईयां में होगा। पांच सौ से ज्‍यादा सार्कदेशों के प्रति‍नि‍धि‍ इसमें भाग लेने आने को अपनी सहमति‍ भेज चुके हैं। पाकि‍स्‍तान का प्रति‍नि‍धि‍मंडल सबसे बडा होगा । जो सूची आयी है उसके अनुसार कयी वि‍ख्‍यात हस्‍ति‍यां इसमें शरीक होंगी।काफी संख्‍या में गैर मुस्‍लि‍म भी पाकि‍स्‍तानी दल के साथ आयेंगे। सदस्‍यों में से कयी एसे भी हे जि‍नके फैमली रूट आगरा के ही हैं।
श्री यादव ने कहा कि‍ आयोजन के दौरान प्रख्‍यात गांधीवादी नेता स्‍व नि‍र्मला देश पांडे की स्‍मृति‍ में शांति‍ सदभावना और गांधीवाद को समर्पि‍त पुरुस्‍कार भी प्रदान कि‍या जायेगा।
वरि‍ष्‍ठ पत्रकार कुलदीप सि‍ह ने आयोजन की सफलता के लि‍ये शुभकामनाये दी हैं।

बी बी सी के साथ काम कर रहे हैं पत्रकार सतीश जैकब और पत्रकार वि‍पुल मुदगल ने कहा है कि‍  आगरा आयोजन के लि‍ये अत्‍यंत मुफीद जगह है। श्री जैकब जि‍न्‍होंने ‘अमृतसर  : श्रीमती गांधी की अंति‍म लडाई’ को लि‍खा है का कहना है कि‍ देश में भाईचारा बढाने के साथ ही सार्कदेशों के नागरि‍कों के बीच भी संबधों को मजबूत करने की जरूरत है।<!– google_ad_section_end –>