27 सितंबर 2015

भाग दौड़ और प्रदूषण की जिंदगी से दूर पेरिस के लोगों ने मनाया ' कार फ्री डे '

पेरिस।  रविवार, 27 सितंबर, फ्रांस की राजधानी  पेरिस  में यहाँ की मेयर  ऐनी हिडाल्गो की घोषणा अनुसार  "कार फ्री डे"  मनाया गया। ज्ञात होगा कि  दिसंबर माह  में पेरिस में  विश्व जलवायु सम्मेलन होने जा रहा है ।
 "कार फ्री डे" के तहत  पेरिस के अधिकांश महत्वपूर्ण  हिस्सों में  सुबह  11 बजे से  18 बजे तक कार,मोटर साइकिल आदि  ड्राइव करना मना था। पेरिस की सड़कें पर पैदल चलकर स्थानीय लोग एवं टूरिस्ट बहुत मुग्ध हुए। जगह जगह खुली सड़कों पर संगीत कंसर्ट ,योगा क्लासों का आयोजन किया गया। सब लोग पुरानी तरह से एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। भाग दौड़ की जिंदगी से दूर लोग बहुत रिलेक्स देखे गए।  फ्रांस की राजधानी प्रदुषण मुक्त नज़र आ रही थी।