जमीन-जायदाद क्षेत्र में मुंबई का अब तक का सबसे बड़ा सौदा
![]() |
| लिंकन हाउस में पहले अमेरिकी वाणिज्य दूतावास था |
पुणे के उद्योगपति साइरस पूनावाला ने मुंबई के लिंकन हाउस को 750 करोड़ रुपये में खरीदकर जमीन-जायदाद के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़े सौदे का रिकॉर्ड स्थापित किया है।लिंकन हाउस का पहले अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने लिया हुआ था। उद्योगपति पूनावाला अरबपति और सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक हैं। यह सांप काटने पर इलाज की दवा बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है।जमीन-जायदाद छेत्र में पिछला सबसे बड़ा सौदा था जब उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने मालाबार हिल क्षेत्र में स्थित जटिया हाउस 425 करोड़ रुपये में पिछले हफ्ते खरीदा था
