एयर इंडिया की बनारस-दिल्ली उड़ान संख्या (एआई405) में हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ खामी महसूस होने से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने हालात को देखते हुए विमान की आपात लैंडिंग का निर्णय लिया ।इस विमान में लगभग सौ यात्री सवार थे। नीचे उतरने पर जहाज़ के पहियों से धुआं निकलने लगा।पट्टी के दोनों ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व एम्बुलेंस तैनात कर दी गई थी...
विमान को पायलट ने बड़ी मुश्किल से रनवे पर एक तरफ उतरा।आपात लैंडिंग के चलते स्लाइडर से फिसल आधा दर्जन यात्रियों को चोटें लग गईं।
विमान को पायलट ने बड़ी मुश्किल से रनवे पर एक तरफ उतरा।आपात लैंडिंग के चलते स्लाइडर से फिसल आधा दर्जन यात्रियों को चोटें लग गईं।
