बताया जाता हैं कि नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर एक साल में करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया दौरे में वहां किराये की कारों पर ही 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए. सबसे कम खर्च वाला दौरा रहा भूटान का दौरा.
एक अंग्रेजी अखबार ने समाचार दिया है कि पूर्व सेना अधिकारी लोकेश बत्रा ने आरटीआई के जरिए अलग-अलग दूतावासों में आवेदन कर प्रधानमंत्री के यात्रा खर्चों की जानकारी मांगी थी. नरेंद्र मोदी की सबसे मॅहगी यात्रा ऑस्ट्रेलिया की रही है. इसके बाद अमेरिका, जर्मनी, फिजी, और चीन आते हैं .
