19 सितंबर 2015

सिर्फ 2000 रुपये में हवाई यात्रा करना संभव हो सकेगा

अगर आप हवाई सफर करने का स्वप्न रखते हैं । अब इसमें देरी नहीं है, जल्द ही हवाई सफर करने का मौका आम आदमी को भी मिल सकेगा । सस्ती दर पर हवाई सफर उपलब्ध कराने की योजना पर मोदी सरकार कार्यरत  है।
इस  योजना का प्रस्‍ताव सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सामने रखा है। इस योज़ना के मुताबिक छोटे शहरों के बीच हवाई यात्रा संभव हो सकेगा  और उसका किराया 2000 से 2500 रुपये के बीच होगा। यदि  सरकार की यह योजना सफल रही , तो करोड़ों मध्‍यम वर्गीय लोगों को इस योज़ना का  फायदा मिल सकेगा ।