 |
| अनिताभ नहीं भूलते अपने फेनों को |
मुंबई : बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की ट्विटर पर फॉलोअरों की संख्या 1.7 करोड़ तक पहुंच गई है। इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपशब्द कहने वालों को भी धन्यवाद दिया। लोकप्रीय सुपर स्टार ने 1.7 करोड़ फॉलोअरों का शुक्रिया अदा करते हुए उनके घर के बाहर हर रविवार को जमा होने वाले हजारों प्रशंसकों की तस्वीर भी साझा की।हर रोज उनके घर के बाहर उनको देखने के लिए लिए खड़े होते हैं उनके फैन।