11 सितंबर 2015

125 साल पुरानी पार्टी आज लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है - मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहारनपुर रैली में सोनिया गांधी और राहुल पर जमकर प्रहार किया ।
 मोदी ने कांग्रेस पर बिना नाम लिये हमला करते हुए कहा कि जो हमें नहीं रोक पाये, वो अब देश को क्या रोक पायेंगे।प्रधानमंत्री कहा कि 125 साल पुरानी पार्टी आज लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है।कांग्रेस पर प्रहार करते हुने उन्होंने कहा  कि 400 सांसदों की इच्छा के खिलाफ 40 सांसद देश के विकास के मार्ग को अवरूद्ध करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद को न चलने देना इसी का हिस्सा है।