-- फोटोग्राफरों सकारात्मक्ता के प्रति प्रतिबद्धता जतायी
![]() |
| (वर्ल्ड फोटोग्राुी डे पर आगरा फाऊंडर्स मीटंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में आगरा फोटोग्राफर्स क्लब के पदाधिकारी, राजीव गुप्ता,अमर मित्तल और जागरण के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी।) |
आगरा,वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर प्रेस,पेशेवर और शैकिया फोटोग्राफरों
ने समाज को उसका सही आईना दिखाने में अपनी दक्षता की प्रतिबद्धता बनाये रखने का
संकल्प लिया। फोटोग्राफरों ने आज के दौर की चुनौतियां खास कर फोटो ग्राफी का
नकारात्मक कृत्यों में बढते उपयोग पर चिता जतायी।
’फोटोग्राफी क्लब’ आगरा के ततवावधान में आगरा आयरन फाऊंडर्स एसोसियेशन
के मीटिंग कक्ष
में आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्री अपर्ण भार्गव, संजय गुप्ता,गौरव धवन, अजीत चौहान, परवीन,रिंकू शर्मा,अमित कुठारी, सार्थक, अनुराग, संजय शर्मा(हिन्दुस्तान), राजू (हिन्दुस्तान टाइम्स) विनोद (डी एल ए) लक्की (कल्पतरू) आदि उपस्थित थे। श्री अमर मित्तल ने फोटो ग्राफरों का स्वागत किया जबकि श्री राजीव गुप्ता ने प्रेस फोटोग्राफरों के समक्ष बढ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला।दैनिक जागरण के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी ने कहा कि फोटोग्राफी का डिजिटल युग है ।फोटो खींचने और उसका प्रषित करने की तकनीकियों में कल्पना से अधिक बदलाव आया है किन्तु फिर भी पेशागत प्रतिबद्धता का महत्व आज भी पूर्ववत ही है।
में आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्री अपर्ण भार्गव, संजय गुप्ता,गौरव धवन, अजीत चौहान, परवीन,रिंकू शर्मा,अमित कुठारी, सार्थक, अनुराग, संजय शर्मा(हिन्दुस्तान), राजू (हिन्दुस्तान टाइम्स) विनोद (डी एल ए) लक्की (कल्पतरू) आदि उपस्थित थे। श्री अमर मित्तल ने फोटो ग्राफरों का स्वागत किया जबकि श्री राजीव गुप्ता ने प्रेस फोटोग्राफरों के समक्ष बढ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला।दैनिक जागरण के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी ने कहा कि फोटोग्राफी का डिजिटल युग है ।फोटो खींचने और उसका प्रषित करने की तकनीकियों में कल्पना से अधिक बदलाव आया है किन्तु फिर भी पेशागत प्रतिबद्धता का महत्व आज भी पूर्ववत ही है।
पूर्व में ‘एमकेओपी ‘ बेकरी के द्वारा तैयार किये गये कैमरे के
समआकारीय केक को काटा गया।
