7 अगस्त 2015

भारत का पेंशन कोष भी पहली बार कूदा शेयर बाजार में

भारत के पेंशन कोष भी पहली बार  शेयर बाजार में कूद पड़ा है।शेयर बाजा में   प्रवेश करते हुए एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड- ई टी एफ के माध्‍यम से पांच हजार करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा की है। 
केन्‍द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने कल मुम्‍बई में इसकी जानकारी दी। 

श्रम मंत्री ने  बताया कि कर्मचारी भविष्‍यनिधि कोष संगठन, चालू वित्‍त वर्ष में ई टी एफ से जुड़े एसबीआई म्‍यूचुवल फंड के माध्‍यम से मुम्‍बई शेयर बाजार और निफ्टी में पांच हजार करोड़ रूपये का निवेश करेगा। 
श्रम मंत्री ने कहा कि इससे भविष्‍यनिधि कोष संगठन द्वारा कर्मचारियों को दिये जा रहे आठ दशमलव सात पांच प्रतिशत से अधिक की आय होगी। भविष्‍यनिधि के आयुक्‍त के.के. जालान ने बताया कि ई टी एफ के जरिये निवेश में जोखिम कम है।