7 अगस्त 2015

ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में अब कुल 113 देश आ जाएंगे

भारत सरकार ने 27 नवंबर, 2014 को ई-पर्यटक वीजा लांच किया। इस योजना के दायरे में अब तक 77 देशों एवं 9 हवाई अड्डों को लाया गया है।केंद्र सरकार अब 15 अगस्‍त, 2015 से 36 और देशों को इस सुविधा के दायरे में लाने जा रही है।

इसके साथ ही ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में अब कुल मिलाकर 113 देश आ जाएंगे। ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में 15 अगस्‍त, 2015 से जिन 7 और नए भारतीय हवाई अड्डों को शामिल किया जा रहा है उनमें  अहमदाबाद,  अमृतसर,   गया,   जयपुर,     लखनऊ,      तिरु‍ची,      वाराणसी शामिल हैं। इसके साथ ही ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में अब कुल मिलाकर 16 हवाई अड्डे आ जाएंगे।