अमेरिका, रूस और चीन ने सुधार से जुड़ी वार्ताओं के विरोध से संयुक्त राष्ट्र की विस्तारित सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी को एक बार और झटका लगा ।अमेरिका, रूस और चीन राष्ट्रों ने सुरक्षा परिषद सुधार से जुड़ी बातचीत तक का विरोध किया है।
यू एन ओ के अध्यक्ष सैम कुटेसा ने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है कि वह उन समूहों और सदस्य देशों के रूख को दर्शाने वाले पत्रों को प्रसारित कर रहे हैं, जिन्होंने ये संकेत दिए थे कि वे अपने प्रस्तावों को वार्ता से जुड़े दस्तावेज में शामिल नहीं करना चाहते।इन देशों में अमेरिका, रूस और चीन शामिल हैं। अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि समांथा पावर ने कहा है कि अमेरिका, सैद्धांतिक तौर पर स्थायी और अस्थायी दोनों सदस्यों की संख्या में थोड़ा विस्तार के लिए तैयार है, लेकिन शर्त यह है कि स्थायी सदस्य संख्या को विस्तार देने पर विचार करते हुए संयुक्त राष्ट्र के अन्य उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में देशों की योग्यता और तत्परता पर गौर किया जाना चाहिए।
