देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का लंदन स्थित वह तीन मंजिला मकान भारत ने खरीद लिया है। 1920 के दशक में भीमराव अंबेडकर एक छात्र के तौर इस मकान में रहा करते थे। बताया जाता है कि इस मकान को एक अंतरराष्ट्रीय स्मारक बना दिया जाएगा। यह मकान कितने में खरीदा गया इसके बारे में फिलहाल घोषणा नहीं की गई है। 2050 वर्ग फुट का यह मकान पश्चिमोत्तर लंदन में 10, किंग हेनरीज रोड स्थित है। मकान में मुख्य दरवाजे के निकट नीले..
रंग की एक पट्टी अब भी लगी है, जिस पर लिखा है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स में पढ़ाई के दौरान 1921-1922 में अंबेडकर इस मकान में निवास करते थे।