23 अगस्त 2015

पत्नी की याद में बनाया 'मिनी ताज महल '

 मिनी ताज महल 
बुलंदशहर:  81 वर्षीय फैज़ुल  हसन कादरी रिटायर्ड कर्मचारी ने  अपनी  दिवंगत पत्नी की याद में बुलंदशहर में एक "मिनी" ताज महल के निर्माण में जिंदगी की  साडी कमाई लगा दी।  उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिली  वित्तीय सहायता से  वह भी  अपनी पत्नी  के बगल में दफन  के बाद समाधी निर्माण की इछा रखते हैं। 
 कादरी की  पत्नी की मौत  गले के कैंसर हुई। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने  अपने ' कसरकलां गांव ' में अपनी पत्नी की याद में "मिनी" ताज महल स्मारक के निर्माण में जिंदगी की सारी कमाई लगा  दी । कादरी ने कहा कि धन  की कमी के कारण पिछले साल निर्माण कार्य  बंद कर दिया गया था।